5 से 9 जनवरी पांवटा साहिब में नेशनल खेल महाकुंभ, 17 राज्यों की टीमें लेंगी भाग

नाहन, 04 जनवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर उभरने जा रहा है। यहां अंडर-14 नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश के 17 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 290 युवा खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस राष्ट्रीय आयोजन को लेकर जॉइनिंग डायरेक्टर्स, स्कूल एजुकेशन हिमाचल प्रदेश ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 5 से 9 तारीख तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे जबकि समापन समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्‍होने बताया गया कि कई राज्यों की टीमें पांवटा साहिब पहुंच चुकी हैं, जबकि शेष टीमें रात तक पहुंच जाएंगी। खिलाड़ियों के लिए खानपान, ठहराव, सुरक्षा, परिवहन और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल हिमाचल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर