वार्ड उत्सव ‘नवोदय’ का शुभारंभ

सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक में वार्ड उत्सव ‘नवोदय’ का सोमवार को रंगारंग रैली के साथ शुभारंभ हुआ। यह रैली सिलीगुड़ी जंक्शन से शुरू होकर पूरे वार्ड नंबर एक की परिक्रमा करते हुए संपन्न हुई।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय पाठक ने बताया कि यह वार्ड उत्सव 19 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। उत्सव के माध्यम से समाज में जाति और धर्म से ऊपर उठकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद के सदस्य सहित अन्य पार्षद भी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार