विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़, 1 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने किय। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डीटीओ, नोडल पदाधिकारी एड्स जागरुकता कार्यक्रम डॉ स्वराज, डाॅ उदय श्रीवास्ताव, डाॅ विवेक कुमार और डीपीएमयू के सभी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जागरूकता से एड्स से बचाव संभव है। इसके फैलने के चार मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग, संक्रमित मां से होने वाले बच्चे को और संक्रमित खून चढ़ाना है।

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच सीएचसी, पीएचसी, एचएससी, एएएम और वीएचएसएनडी स्तर पर होना है। वहीं इस दौरान सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सीएचओ अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भवती, टीबी मरीजों एवं अन्य रोगों से ग्रसित लोगों का प्राथमिकता के तौर पर शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी सहिआ और स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूकता किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश