‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’: 130 विदेशी नागरिकों को भेजा गया डिपोर्टेशन के लिए

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों और ड्रग तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ बड़े स्तर पर “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” चलाया। इस अभियान के तहत नवंबर 2025 में कुल 130 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया। जिन्हें आगे की प्रक्रिया के बाद एफआरआरओ द्वारा डिपोर्टेशन के आदेश जारी किए गए। द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने सोमवार को बताया कि ऑपरेशन के दौरान डाबड़ी थाना पुलिस ने 64, जिले की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने 34, बिंदापुर 18, उत्तम नगर 08, द्वारका सेक्टर-23 तीन और मोहन गार्डन ने तीन को पकड़ा।

किन देशों से पकड़े गए विदेशी नागरिक

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नाइजीरिया 87 (21 महिला), आईवरी कोस्ट – 11, कैमरून – 10 (4 महिला)

घाना 10, सेनेगल – 4 (2 महिला), लाइबेरिया – 3, सिएरा लियोन – 2, युगांडा – 2 (1 महिला एवं 1 बच्चा) और गिनी – 1 शामिल है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि द्वारका जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बीट-वार अभियान चलाते हुए पुलिस की विशेष टीमों ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, ड्रग नेटवर्क और उन मकान मालिकों पर कार्रवाई शुरू की, जो बिना सत्यापन के घर किराए पर दे रहे थे। पुलिस ने पहले ऐसे क्षेत्रों का मैपिंग की जहां विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद संयुक्त टीमाें ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेज जांच में जुट गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी