पंजाब में ड्रग डी-ऐडिक्शन सेंटर ड्रग तस्करी का अड्डा बनाः स्वाति मालीवाल
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि पंजाब सरकार करोड़ों रुपये विज्ञापन पर खर्च कर रही है लेकिन उसका नतीजा शून्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग डी-ऐडिक्शन सेंटर नशा छुड़वाने की जगह ड्रग तस्करी के अड्डे बन गए हैं। इस साल जुलाई में हुई ईडी की छापेमारी में यह सामने आया कि पंजाब में 22 ड्रग डी-ऐडिक्शन सेंटर ऐसे चल रहे हैं जहां से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग्स और विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन पंजाब आज भी ड्रग्स की चपेट में है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि केंद्र सरकार कोई ऐसा कदम उठा सकती है जिससे ड्रग डी-ऐडिक्शन के लिए जो पैसा दिया जाता है, वह सही उद्देश्य में इस्तेमाल हो और पंजाब में ड्रग्स की समस्या को समाप्त किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के ड्रग डी-ऐडिक्शन सेंटर अपने असली उद्देश्य नशा मुक्ति को पूरा करें।
केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि उनका मंत्रालय पूरे देश में ड्रग डी-ऐडिक्शन का नोडल मंत्रालय है और ऐसे कई सेंटर चलाए जाते हैं। जेलों में भी नशे का प्रचलन पाया गया है, जिसके लिए अकेले पंजाब की सभी केंद्रीय जेलों में 10 नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं।
सांसद मालीवाल की चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब में ड्रग्स की समस्या की समीक्षा करेगी और इसका समाधान करने की कोशिश की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



