मुख्य सचिव के मुद्दे पर अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को घेरा

कोलकाता, 01 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कड़ा बयान दिया। अपने पोस्ट में उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव के कार्यकाल विस्तार को लेकर ममता बनर्जी के दावों पर सवाल उठाए।

अमित मालवीय ने लिखा कि ममता बनर्जी अपने करीबी और कथित रूप से आज्ञाकारी नौकरशाहों के समूह से लगातार यह कहती रही थीं कि उनके पसंदीदा मुख्य सचिव को सेवा विस्तार मिल जाएगा और इस मामले में दिल्ली से सब कुछ “तय” है। हालांकि, उनका यह दावा अब पूरी तरह गलत साबित हो गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को कोई विस्तार नहीं मिला और पश्चिम बंगाल को अब नया मुख्य सचिव मिल गया है। मालवीय के अनुसार, यह घटनाक्रम ममता बनर्जी के लिए एक स्पष्ट संकेत है।

भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि यह बदलाव इस बात का संकेत है कि धमकाने, अधिकार जताने और कृत्रिम सत्ता दिखाने का दौर अब अपनी सीमा पर पहुंच रहा है। उन्होंने इशारों में कहा कि केंद्र और राज्य के संबंधों में अब चीजें पहले की तरह नहीं चलेंगी।

अमित मालवीय का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पश्चिम बंगाल की नौकरशाही और केंद्र–राज्य संबंधों को लेकर राजनीतिक हलकों में पहले से ही चर्चा तेज है। उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नंदिनी चक्रवर्ती को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय