पत्नी का साथ पाकर प्रेमी ने की बेटी से छेड़छाड़, पति ने दाेनाें के खिलाफ एसपी से शिकायत

-पति काे भी घर से निकाल चुकी है पत्नी-देहरादूर में आठ माह से नाैकर रहा पति

बागपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी के प्रेमी पर बेटी के साथ छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति बाहर नाैकरी करता है, जिसकी गैर मौजूदगी में घर पर कुछ युवक आते हैं। जो उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं। बेटी द्वारा अपने पिता को सारी बातें बताने के बाद पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामला खेकड़ा कोतवाली शहर का है। विकास नाम के एक पीड़ित युवक ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि लगभग आठ महीने पहले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया था। वह देहरादून जाकर आठ माह से नाैकरी कर रहा है। युवक का कहना है कि परिवारिक विवाद के दौरान उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और साजिश के तहत घर से दूर कर दिया था। आठ माह बाद वह घर लौटा तो उसकी बेटी रोने लगी और घर की सारी बातें बताई। विकास ने शिकायत में बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें की जाती थीं। उसकी पत्नी का प्रेमी आए दिन घर में घुसकर बच्ची के साथ अनैतिक गतिविधियों का प्रयास करता था। युवक ने बताया कि जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से विरोध करना चाहा, तो उसे ही धमकाकर घर से बाहर निकाल दिया गया।

पीड़ित विकास ने एसपी कार्यालय में कहा कि वह पिछले कई महीनों से स्थानीय स्तर पर न्याय पाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर वह उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा है और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। उसने आशंका जताई कि नाबालिग बच्ची की सुरक्षा लगातार खतरे में है और प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। शिकायत मिलने के बाद एसपी बागपत ने शिकायत खेकड़ा थाने को भेजकर जांच कर आख्या मांगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी