पत्नी ने जताई पति के हत्या की आशंका, 11 दिन बाद शव कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा
- Admin Admin
- Dec 30, 2025

जौनपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के मडियाहूं तहसील के नेवढ़िया थाना अंतर्गत क्षेत्र के शेखपुर गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी से हत्या की आशंका जताते हुए पत्नी की शिकायत पर पति के शव को कब्र से 11 दिन बाद मंगलवार को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मड़ियाहूं उप जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी अबूजर पुत्र स्व. शकील अहमद (24) की 19 दिसम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत हो गई थी। मौत के समय मृतक की पत्नी आलिया गुजरात में थी। आस पास के लोग तथा रिश्तेदारों की मौजूदगी में शव गांव के ही कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था।
लेकिन आरोप है कि पति के मौत की जानकारी पत्नी को नहीं दी गई। जब घटना का पता पत्नी को चला तो वह अपने मायके बरसठी थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव पहुंची। पत्नी आलिया दूसरे दिन जौनपुर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे पति की फांसी से मौत नहीं बल्कि मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए पोस्ट मार्टम करने की मांग किया। कहा कि जिससे सच्चाई का पता लग सके कि मेरे पति की मौत कैसे हुई है।
जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार की मड़ियाहूं उप जिलाधिकारी नवीन कुमार की मौजूदगी में गांव के कब्रिस्तान से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकार परमानंद कुशवाहा थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी सुग्रीव प्रसाद गुप्ता समेत भारी पुलिस बल के अलावा ग्राम प्रधान राशीद अली मौके पर उपस्थित रहे।
मृतक अपने माता-पिता एकलौता पुत्र था। मामले में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जिलाधिकारी से मांग किया था कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में मेरे मामा व अन्य रिश्तेदार मिलकर शव को कब्रिस्तान में दफना दिए मुझे आशंका है कि मेरे पति की हत्या की गई है। डीएम के आदेश पर शव कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



