APO मैंस एग्जाम की आंसर-बुक अपलोड करेगा RPSC:कैंडिडेट्स कल से कर सकेंगे आवेदन; 181 पदों पर केवल 4 हुए थे सिलेक्ट
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) (मुख्य) परीक्षा-2024 की आंसर-बुक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। अभ्यर्थी, जो स्वयं की उतर पुस्तिका का अवलोकन करने के इच्छुक हैं, कल 12 से 27 जनवरी 2026 तक आयोग के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि आयोग ने कुल 181 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2024 में हुई थी और मुख्य परीक्षा 1 जून 2025 को हुई, जिसके परिणाम जनवरी 2026 में आए हैं, जिसमें काफी कम उम्मीदवार (सिर्फ 4 सामान्य वर्ग में) सफल हुए हैं, जिसके कारण बाकी के पद खाली रह गए हैं। केवल ऑनलाइन करना होगा आवेदन आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए केवल आयोग के पोर्टल पर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल पर आवेदन न करें। अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। निर्धारित लिंक पर अभ्यर्थी स्वयं के आवेदन क्रमांक, रोल नंबर एवं जन्म दिनांक से ओटीपी प्राप्त कर लॉगिन करने के पश्चात पेपर सेलेक्ट कर उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए आवेदन करें। इस अवधि में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने हेतु आयोग के पोर्टल पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ही आयोग के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 28 फरवरी की रात हटा दी जाएगी आंसर-बुक उत्तर पुस्तिकाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अभ्यर्थी दिनांक 5 से 20 फरवरी तक आयोग के पोर्टल पर भुगतान के लिए उपलब्ध लिंक से 50 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका शुल्क का भुगतान कर अपनी उत्तर-पुस्तिकाएं 28 फरवरी तक डाउनलोड कर ले। 28 फरवरी रात्रि 12 बजे के पश्चात् उक्त परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं आयोग के पोर्टल से हटा ली जाएगी। आयोग पोर्टल लिंक - https://rpsc.rajasthan.gov.in -> Candidate Information -> Exam Dashboard -> APO (Main) Exam 2024 -> Instruction/Links -> Answer Booklet Apply/Download link ................... पढें ये खबर भी.... 181 पदों पर निकाली भर्ती, सिर्फ 4 कैंडिडेट पास हुए:गृह विभाग में APO की वैकेंसी में पहली बार लागू किए न्यूनतम पासिंग नंबर गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 181 पदों पर भर्ती परीक्षा में सिर्फ 4 अभ्यर्थी ही क्वालिफाई कर पाए। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पहली बार नए नियम के तहत परीक्षा ली गई थी। इसमें मिनिमम पासिंग मार्क्स तय किए गए थे। पूरी खबर पढें



