शीतकालीन सत्र का मुख्य उद्देश्य सदन की गरिमा बनाए रखते हुए कार्यवाही का सुचारु संचालन सुनिश्चित करना है : विजेंद्र गुप्ता
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। “दिल्ली विधान सभा का शीतकालीन सत्र सुव्यवस्थित विचार-विमर्श, पारदर्शिता तथा उत्तरदायी विधायी आचरण के सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करेगा यह बात दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करते हुए कही। विधानसभा अध्यक्ष ने आठवीं विधान सभा के चौथे (शीतकालीन) सत्र, जो 5 से 8 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा , के दृष्टिगत दिल्ली विधानसभा सचिवालय एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा सदन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
आठवीं विधान सभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे माननीय उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा। सत्र से पूर्व की गई इस समीक्षा के दौरान विधायी, प्रशासनिक एवं तकनीकी तैयारियों सहित समग्र व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने सदन की व्यवस्थाओं, सदस्यों के लिए बैठक एवं डेस्क व्यवस्था, डिजिटल अवसंरचना तथा सदन के सुचारु संचालन से संबंधित अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागों के मध्य समन्वय एवं सूक्ष्म योजना के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं सदन की गरिमा एवं मर्यादा के अनुरूप होनी चाहिए।
तकनीक आधारित विधायी कार्यप्रणाली पर बल देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि आगामी सत्र के दौरान माननीय विधायकगण विधानसभा सदन में स्थापित आईपैड के माध्यम से नेशनल ई विधान एप्लीकेशन (नेवा) का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नेवा के उपयोग से सदन की कार्यवाही अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनेगी तथा विधायी कार्यों में सुगमता आएगी।
अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग तथा सदन प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी या लॉजिस्टिक बाधा उत्पन्न न हो।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधान सभा ने आठवीं विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) को पूर्ण रूप से अपनाते हुए काग़ज़-रहित विधानसभा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह परिवर्तन तकनीक सक्षम विधायी प्रक्रियाओं, पारदर्शिता एवं नागरिकों के लिए सुलभता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



