एम्बुलेंस की टक्कर से दो मौसेरे भाइयों की मौत, ड्राइवर वाहन समेत फरार
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
भरतपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। सेवर थाना क्षेत्र के रूपवास रोड पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें राशन लेकर घर लौट रहे दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद एम्बुलेंस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दोनों भाई अपने अपने परिवारों के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जिससे उनके घरों में कोहराम मच गया।
सेवर थाने के एसआई करतार सिंह ने बताया कि हादसे में बहादुर सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन सिंह (36) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है।
चश्मदीदों और परिजनों के अनुसार एम्बुलेंस तेज रफ्तार में थी और उसने बाइक को सीधा सामने से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
परिजनों ने बताया कि बहादुर और मोहन घर के लिए राशन लेने भरतपुर आए थे। वापस लौटते समय पंजाबी के नगला के पास यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी गांव के कुछ लोगों ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
मृतकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। बहादुर सिलाई का काम करता था और उसके तीन बच्चे हैं। इनमें सोनू (19), काजल (15) और मोनू (13) शामिल है। वहीं, मोहन सिंह मजदूरी करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं, ऋतु (5) और अभिषेक (डेढ़ वर्ष)।
परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से वित्तीय सहायता की मांग की है, ताकि मृतकों के परिवारों को सहारा मिल सके। पुलिस फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



