उडी में दो दिवसीय पहाड़ी साहित्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ शुरू

श्रीनगर, 03 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर कल्चरल एकेडमी के पहाड़ी सेक्शन ने बुधवार को दो दिन का पहाड़ी साहित्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजऩ किया। प्रोग्राम का पहला दिन आज टाउन हॉल, लगमा उडी बारामूला में हुआ जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यह स्थानीय साहित्य, कविता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को सेलिब्रेट करने के लिए समर्पित था।

पहाड़ी सेक्शन हेड मोहम्मद अयूब नईम ने चीफ गेस्ट और दूसरे खास लोगों का स्वागत किया। विधायक डॉ. सज्जाद शफी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर डीडीसी बोनियार मोहम्मद इस्माइल खान, मोहम्मद सलीम, अत्ता उल्लाह मुमताज, एसएचओ उडी, सैयद इश्तियाक शाह, और मोहम्मद इकबाल सिहारदी, अब्दुल अजीज दचनेवी, असगर अली खान, फारूक बेग, बलबीर कुमार, मोहम्मद सलीम बेग, हाजी शारा, मोहम्मद परवाज, राजा इलियास खान, मोहम्मद सैयद खान और दूसरे पहाड़ी खास लोग मौजूद थे। पहाड़ी लिटरेचर और हेरिटेज को बढ़ावा देने की थीम वाले इस इवेंट में लेखकों, स्कॉलर्स, स्टूडेंट्स और कल्चरल शौकीनों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

विधायक उडी डॉ. सज्जाद शफी चीफ गेस्ट के तौर पर प्रोग्राम में शामिल हुए और पहाड़ी भाषा और कल्चरल पहचान को बचाने और बढ़ावा देने के महत्व पर ज़ोर दिया। अकादमी ने सभी अटेंडीज़ को उनकी मौजूदगी और सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रमको आदिल सलीम और हरविंदर कौर ने मिलकर कोऑर्डिनेट किया जिसमें अटेंडीज़ ने उडी में जमीनी स्तर पर पहाड़ी भाषा, लिटरेचर और आर्ट को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की तारीफ़ की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता