राजौरी जिले के चिंगस में हुआ एक दुखद सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

राजौरी, 03 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजौरी जिले के चिंगस में हुए एक दुखद सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। यह हादसा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुआ।

पुलिस के अनुसार जेके12डी 7568 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक कैब जम्मू से राजौरी की ओर आ रही थी। चिंगस पहुंचने पर कैब सड़क किनारे लगे कंक्रीट क्रैश बैरियर से टकरा गई। इस हादसे में वाहन चालक और चार सवारियों समेत पाँच लोग घायल हो गए जिन्हें जीएमसी सहयोगी अस्पताल राजौरी ले जाया गया जहाँ नाइक सिंह (53) बेटे पूरन सिंह निवासी बारी पट्टन और मोहम्मद याकूब (45) बेटे मोहम्मद फ़ज़ल निवासी सैला सुरनकोट को मृत घोषित कर दिया गया।

घायलों में मोहम्मद फारूक बेटा मोहम्मद फ़ज़ल निवासी सैला सुरनकोट, चालक मोहम्मद सगीर बेटा मोहम्मद हनीफ़ निवासी दिगवार पुंछ और मोहम्मद मुश्ताक बेटा फ़ज़ल हुसैन निवासी काकोरा मंजाकोट शामिल हैं। घायलों का जीएससी राजौरी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता