अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

रामगढ़, 1 दिसंबर (हि.स.)। अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग मामले में दो युवकों की गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने का मुख्‍य आरोपित का नाम बिलेंद्र कुमार यादव है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्‍त कर लिया है, जिससे बच्ची का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

पुलिस की जांच में पता चला था कि बिलेंद्र ने जिस मोबाइल से अश्लील वीडियो शेयर किया था, उसे कहीं और बेंच दिया गया है। उस मोबाइल का इस्तेमाल किसी और युवक कर रहा था। पुलिस ने मोबाइल ट्रैकर का इस्तेमाल कर उसे बरामद किया। उस मोबाइल से जितने दोस्तों को बिलेंद्र ने वीडियो भेजा हैं, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी। बिलेंद्र ने नाबालिग युवती को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। बाद में फर्जी नाम ऋषि मिश्रा बताया था।

चार वर्षों से फरार चल रहा युवक गया जेल

वहीं दूसरे मामले में सदर थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि लड़कियों को सोशल मीडिया पर फंसा कर उनका फोटो वायरल करने वाला युवक रंजन कुमार उर्फ रंजन श्रीवास्तव भी जेल भेज दिया गया है। सीतामढ़ी का रहने वाला युवक रंजन कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रामगढ़ के रांची रोड मरार की रहने वाली महिला से संपर्क में आया था। उन्‍हाेंने बताया कि इस दौरान उसने उस शादीशुदा महिला के साथ खींची गई अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। महिला के पति और घरवालों ने जब वह तस्वीर देखी तो रंजन के खिलाफ रामगढ़ थाने में कांड संख्या 149/21 दर्ज कराया था। इस मामले में रंजन के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश