महिला व बाल तस्करी गिरोह का भांडाफोड़, कल्याणी से दो आरोपित गिरफ्तार

कोलकाता, 07 जनवरी (हि.स.)। महिला और बाल तस्करी गिरोह की जांच में कोलकाता पुलिस के लालबाजार ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार सुबह पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नदिया जिले के कल्याणी से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मोबाइल फोन की तकनीकी निगरानी के आधार पर की गई।

पुलिस के अनुसार, खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने के बाद जांचकर्ताओं ने कल्याणी आईटीआई मोड़ के पास स्थित एक कैफे में छापेमारी की, जहां से दोनों आरोपितों को पकड़ा गया। इसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोलकाता लाया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान साथी विश्वास उर्फ टीना और तन्मय दास के रूप में हुई है। साथी विश्वास नदिया जिले के कल्याणी की निवासी है, जबकि तन्मय दास मध्य कोलकाता के मुचिपाड़ा इलाके के रमाकांत मिस्त्री लेन का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी नदिया में छिपकर रह रहे थे। बाहर निकलते ही उनकी गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और महिला व बच्चों की तस्करी किन-किन इलाकों में की जा रही थी। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय