बोरे में महिला का शव मिला: शव को कंबल में लपेट किया प्लास्टिक के बोरे में पैक

जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। शास्त्री नगर थाना इलाके की सुभाष कॉलोनी में मंगलवार सुबह बोरे में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव कंबल में लिपटा हुआ प्लास्टिक के दो बोरों में पैक मिला, जिससे हत्या कर शव को छिपाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे महिला की मौत दो-तीन दिन पूर्व होने की संभावना है। सूचना पर शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए, वहीं डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि सुभाष कॉलोनी स्थित परशुराम पार्क के पास एक तीन मंजिला मकान के पोर्च में प्लास्टिक के बोरे में शव मिला। यह मकान ठेकेदार सूरज प्रकाश सांवरिया का है, जहां ग्राउंड फ्लोर पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी रहती हैं और ऊपर के दो फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। मंगलवार सुबह पोर्च में पड़े बोरे को पहले किराएदारों का सामान समझा गया, लेकिन जांच करने पर उसमें महिला का शव मिला। मृतका की पहचान बबीता शर्मा (50) निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव को करीब 45 फीट तक घसीटकर लाया गया और पास के मकान का मेन गेट खोलकर पोर्च में डाला गया। महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराई है।

डॉग स्क्वॉड की जांच के दौरान पुलिस का श्वान वारदात स्थल से कुछ दूरी पर स्थित पड़ोसी के घर पहुंचा। इस आधार पर पुलिस ने पड़ोसी युवक जीतू को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि जीतू ने कुछ समय पहले अपना मकान 55 लाख रुपए में बेच दिया था और वह कभी-कभी इसी इलाके में रुकने आता था।

पुलिस ने पूरे मकान की तलाशी लेकर उसे सील कर दिया है। शव का कांवटिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हर पहलू से जांच कर जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश