झुंझुनू में महिला की आत्महत्या

झुंझुनू, 01 जनवरी (हि.स.)। झुंझुनू में एक 35 साल की महिला ने अपने किराए के कमरे में आत्महत्या कर जान दे दी उसके बच्चे पास ही के रूम में सो रहे थे। जब सुबह मां को उठाने के लिए पास का कमरा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आने पर बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा खुलवाया तो महिला फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद पुलिस को बुलाया तो परिजनों ने कमरे को बंद कर दिया और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। समझाइश के बाद पुलिस की एफएसएल टीम और एमओबी (मोबाइल आउटपोस्ट ब्यूरो) मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी सुरेश रोलन ने बताया कि गुरूवार को पूनम (35) निवासी हलसासर की आत्महत्या की सूचना मिली थी। यहां पहुंच कर एफएसएल-एमओबी टीम से सबूत जुटाए। परिजनों ने एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवक की भूमिका की जांच की जा रही है। मोबाइल डिटेल्स खंगाली जा रही है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस की लंबी समझाइश के बाद ही शव को नीचे उतारने दिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए गुढ़ा अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार पूनम के पति दलीप सिंह की मौत एक साल पहले हो गई थी। इसके बाद से पूनम सिंह अपने 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में अकेली ही रह रही थी।

जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया ने मामले को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूनम की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसे फंदे पर लटकाया गया है। शुरुआत में लोगों ने पुलिस को कमरा खोलने से भी रोक दिया। तर्क था कि बिना उच्च स्तरीय जांच के कमरा खोलने से मौके पर मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार मौत से कुछ समय पहले पूनम किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। परिजनों ने एक संदिग्ध युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पूनम को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश