मशीन की चपेट में आने से कामगार की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन पर मामला दर्ज

नाहन, 08 जनवरी (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित हिमाचल पैकर्स कंपनी में ड्यूटी के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में एक कामगार की मशीन में बाजू कटने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस थाना कालाअंब में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार ड्यूटी के दौरान काम करते समय एक मशीन में फंसने से कामगार की बाजू कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान अशोक कुमार, निवासी गांव व डाकघर न्योली बासा, तहसील सरीला जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।

जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिमाचल पैकर्स कंपनी के विरुद्ध मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर