ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय व एशियन एण्ड मिडिल ईस्टर्न स्टडी विभाग : योग, शासन और शक्ति विषयक कार्यशाला में अनुभव साझा
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राजस्थानी भाषा अकादमी व महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय व एशियन एण्ड मिडिल ईस्टर्न स्टडी विभाग द्वारा प्रायोजित योग, किंगशिप एण्ड पॉवर: बीटविन रूल एण्ड रेनुकियेशन विषयक चार दिवसीय कार्यशाला मेहरानगढ़ दुर्ग के चौकेलाव महल में शुरू हो गई है। इस कार्यशाला में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के संस्कृत प्रोफेसर और योग के विद्वान, रूट्स ऑफ योगा नामक महत्वपूर्ण पुस्तक के सह-संपादक प्रो जेम्स मैलिन्सन अपने अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं।
कार्यशाला में प्रो. जेम्स मैलिन्सन के साथ ही प्रोफेसर ऑफ हिस्ट्री एण्ड ग्लोबल साउथ एशियन स्टडीज, वेसलियन यूनिवर्सिटी के प्रो. विलियम पिन्च, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सॉस एट ऑस्टिन के एसिस्टेंट प्रोफेसर दलपतसिंह राजपुरोहित और महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर योग विषय पर अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रान्तों से 42 शोधार्थी, विद्यार्थी और विद्वान भाग ले रहे हैं। महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि योग के इतिहास, हठयोग और संस्कृत व भारतीय ग्रंथों में अनुवाद के विशेषज्ञ प्रो. जेम्स मैलिन्सन ने मार्क सिंगल्टन के साथ मिलकर रूट्स ऑफ योगा नामक पुस्तक का अनुवाद और संपादन किया है। साथ ही उन्होंने वज्रयान और हठयोग के बीच संबंधों जैसे विषयों पर कई लेख और किताबें भी लिखी हैं।
कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियों को पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र का भ्रमण करवाया गया और पुस्तक प्रकाश में संगृहीत योग विषयक ग्रंथों का अवलोकन करवाकर उनसे सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही महामन्दिर में चित्रित योग विषयक फ्रेस्को पेण्टिंग का अवलोकन करवाया गया और उनसे सम्बन्धित जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



