विश्व पर्वत दिवस पर बीएचयू पर्वतारोहण केंद्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
वाराणसी, 12 दिसंबर (हि.स.)। विश्व पर्वत दिवस पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पर्वतारोहण केंद्र में पर्वतारोहण विषय पर आधारित भव्य फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्र के प्रभारी प्रो. अनिल कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. सुधांशु आशुतोष सिंह के साथ किया।
प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न पर्वत अभियानों के दौरान अनुभव किए गए अद्भुत पलों को फोटोग्राफ्स के रूप में प्रदर्शित किया। इन तस्वीरों में हिमालय की ऊंची चोटियां, साहसिक रॉक क्लाइंबिंग दृश्य, ट्रेनिंग की रोमांचक झलकियां और पर्वतारोहण की चुनौतियों से भरे क्षणों को विशेष रूप से दर्शाया गया।
लगभग 120 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई इस प्रदर्शनी का संचालन पर्वतारोहण प्रशिक्षक बलराम यादव ने किया। बलराम यादव, अमित यादव और अनिल कुमार सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से युवाओं में पर्वतों और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
प्रो. अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर को पर्वत दिवस के रूप में मनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. राधाकांत उपाध्याय सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
यह प्रदर्शनी 13 दिसंबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा



