अजय चौटाला के खिलाफ DGP-SP को शिकायत:एडवोकेट बोले- सरकार को पीट-पीटकर भगाने की बात कही, देशद्रोह की FIR हो
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
जननायक जनता पार्टी (JJP) सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला के खिलाफ चरखी दादरी SP को शिकायत दी गई है। चरखी दादरी के एडवोकेट प्रदीप कालीरमन ने कहा कि अजय चौटाला ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वे नेपाल समेत दूसरे देशों की तरह सरकार को पीट-पीटकर भगाएंगे। इसलिए उन पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। शिकायत DGP को भी भेजी गई है। अजय चौटाला के जिस बयान पर विवाद हो रहा है वह उन्होंने 28 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में युवा योद्धा सम्मेलन के दौरान दिया था। उन्होंने कहा था कि नेपाल और बांग्लादेश की तरह तख्तापलट करना होगा। इन शासकों को गद्दी से उतारकर सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना होगा। एडवोकेट की शिकायत की 2 अहम बातें... अब जानिए अजय चौटाला ने क्या बयान दिया था.... दुष्यंत चौटाला बोले- युवाओं के भविष्य के लिए कहा पिता अजय चौटाला के बयान पर हुए विवाद के बाद 3 जनवरी को भिवानी में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा- "जब बच्चों के भविष्य के लिए HTET का पेपर निकला, ताकि वे टीचर बन सकें, और उसमें इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई, तो क्या हम आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाएं? हमें लड़ाई तो लड़नी पड़ेगी। जिन्होंने ये गड़बड़ी की है, उन्हें पकड़वाना तो पड़ेगा, चाहे दौड़ा-दौड़ाकर पकड़वाना पड़े। मुझे लगता है कि डॉ. अजय चौटाला ने जो बात कही है, वह युवाओं के भविष्य के लिए कही है।"



