फरीदाबाद में सचखंड एक्सप्रेस में महिला की मौत:हार्टअटैक की आशंका, पटियाला की रहने वाली, अंबाला से नांदेड़ साहिब जा रही थी

फरीदाबाद जिले में सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला की अचानक से तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महिला अपने परिजनों और संगत के साथ अंबाला से नांदेड़ साहिब जा रही थी। गंभीर हालत में उन्हें फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पंजाब की रहने वाली थी जानकारी के अनुसार मृतिका महिला निर्मल कौर (62) गांव मंडोली, मंडा खेड़ी जिला पटियाला (पंजाब) की रहने वाली थी। अमृतसर से चलकर नांदेड़ साहिब जाने वाली 12716 सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली से फरीदाबाद की ओर रवाना हुई थी। ट्रेन के बी-1 कोच में निर्मल कौर अपनी मंडली के साथ सफर कर रही थी। शनिवार दोपहर करीब दो बजे, जब ट्रेन तुगलकाबाद स्टेशन के पास से गुजर रही थी, उसी दौरान परिवार और संगत के लोग खाना खा रहे थे। तभी अचानक निर्मल कौर की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर सीट पर गिर पड़ीं। अस्पताल में मृत घोषित किया घटना के तुरंत बाद साथ यात्रा कर रहे लोगों ने रेलवे स्टाफ को सूचना दी। रेलकर्मियों ने कंट्रोल रूम को मैसेज भेजकर फरीदाबाद स्टेशन पर ट्रेन को अटेंड कराने का अनुरोध किया। जिसके बाद सचखंड एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर आकर रुकी। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर पहुंच गए। ट्रेन रुकते ही एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के साथ यात्रा कर रही दो अन्य महिला यात्रियों को भी ट्रेन से उतारकर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। वहीं, बाकी संगत के सदस्य नांदेड़ साहिब के लिए आगे रवाना हो गए। पुलिस बोलीं- रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर महिला की मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।