गुरुग्राम में अवैध शराब घोटाले में 7वां आरोपी गिरफ्तार:पंजाब का रहने वाला, मुख्य आरोपियों को अपने घर में पनाह दी थी

गुरुग्राम में बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की शराब घोटाले के मामले में एसआईटी ने 7वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि पंजाब के भटिंडा के रहने वाले एक व्यक्ति ने मुख्य आरोपियों को अपने घर में पनाह दी थी। आरोपी की पहचान गांव लालेयाना, जिला भटिंडा के रहने वाले परमजीत सिंह (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने दिसंबर में दी ठेका से विदेशी शराब की कुल 3 हजार 921 पेटियां और 176 बोतलें बरामद की थी। जिसे अवैध तरीके से मंगवा कर ठेका के पास 2 कमरों में स्टॉक करके रखा था। इस मामले में ठेके के पार्टनरों समेत 7 आरोपी पकड़े हैं। होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स नहीं था 9 दिसंबर को आबकारी विभाग ने सिग्नेचर टावर के पास स्थित L-2/L-14A, मैसर्ज सुरेंद्र की वाइन शॉप दी ठेका पर छापा मारा था। इस दौरान बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब मिली थी। बरामद शराब बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की पाई जाने पर शराब की सूची बनाकर तैयार की गई थी। इस संबंध में सेक्टर 40 में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार इस मामले में पुलिस आरोपी अंकुल गोयल (वाइन-शॉप का 25 फीसदी हिस्सेदार), अजय (मैनेजर), अजय (शराब डिलीवरी करने वाला कैंटर ड्राइवर), मनोज (फर्जी बिल्टी तैयार करने वाला), सुग्रीव (50 फीसदी का मालिक) और मुदित को गिरफ्तार किया गया था। अब परमजीत की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस जांच कर रही पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।