गुरुग्राम में MLA की पायलट गाड़ी में मारी टक्कर,VIDEO:ASI सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड; नशे में बिना नंबर की दौड़ा रहे थे कार, विरोध करने पर झगड़े

हरियाणा के गुरुग्राम में ड्रिंक एंड ड्राइव पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए नाके के पास ही पुलिस के एक एएसआई ने विधायक मुकेश शर्मा के काफिले की पायलट स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो से पिछली गाड़ी में विधायक मुकेश शर्मा खुद मौजूद थे। इस हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक घायल हो गया। आरोप है कि एएसआई नशे में था और तेज रफ्तार में अपनी वेन्यू कार को दौड़ा रहा था। उसके साथ तीन अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। पायलट गाड़ी में चार सिक्योरिटी अफसर सवार थे। वेन्यू कार की टक्कर से स्कॉर्पियो चालक घायल हो गया। गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह भी आरोप है कि पायलट गाड़ी के पुलिसकर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो एएसआई और उसके साथी पुलिस कर्मियों ने उसके साथ नोकझोंक की। बात हाथापाई तक भी पहुंच गई। इसके बाद विधायक अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसकी सूचना पर पहुंचे नाका इंचार्ज ने किसी तरह मामले को शांत किया। इस मामले में नाका प्रभारी ने आरोपी एएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ नए साल 2026 के पहले ही दिन वाहन चलाने, लापरवाही से ड्राइविंग करने और दुर्घटना करने की FIR दर्ज कराई है। इसके साथ ही एएसआई सहित चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। खास बात ये है कि आरोपी एएसआई की कार पर अगली नंबर प्लेट नहीं मिली और पिछली नंबर प्लेट के अक्षर मिसिंग है। यह स्थिति तब है जब शहर में नंबर प्लेट टेम्परिंग पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। जहां एक्सीडेंट हुआ, वह शहर का एक बड़ा व्यस्त जंक्शन है, जिससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... ड्रिंक एंड ड्राइविंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस गुरुग्राम पुलिस की पीआरओ टीम ने चारों पुलिस कर्मियों के सस्पेंशन की पुष्टि की। टीम के मुताबिक यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि नववर्ष पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई थी और शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चल रहा था। अपने ही पुलिसकर्मी का नशे में गाड़ी चला कर VIP पायलट में टक्कर मारने पर तुरंत कार्रवाई की गई है। कहना है कि नियमों का पालन सभी को करना होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह सबक है कि नशे में वाहन चलाना कितना खतरनाक होता है, चाहे आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी कार्रवाई की जाएगी। ---------------- गुरुग्राम की ये खबर भी पढ़ें.. गुरुग्राम में पशु पकड़ रही निगम टीम पर हमला:सैनिटरी स्टाफ ने भाग कर बचाई जान, पशुओं को छुड़ा ले गए आरोपी गुरुग्राम में बेसहारा पशुओं को पकड़ने गई नगर निगम की सैनिटरी टीम पर हमला किया गया है। सेक्टर 56 और न्यू कॉलोनी में विशेष अभियान चलाकर बेसहारा पशु पकड़े जा रहे हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और गालियां देते हुए हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई बाइकों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से कुछ के नंबर नोट किए गए, जबकि कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। (पूरी खबर पढ़ें)