रील बनाने के चक्कर में जीजा-साला ट्रेन से कटे:झज्जर पुलिस ने 5 घंटे में समेटे शवों के टुकड़े; 6 दिन पहले ही एक शादी से लौटा था
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
हरियाणा के झज्जर जिले में दो युवकों की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों युवक आपस में जीजा-साले थे, जो मोबाइल रील बनाने के लिए दिल्ली सीमा के पास रेलवे ट्रैक पर गए थे। इसी दौरान दोनों बरेली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना वीभत्स था कि ट्रेन की टक्कर से दोनों के शरीर काफी दूर तक हवा में उछले। एक युवक के शरीर के इतने टुकड़े हो गए, जिन्हें समेटने के लिए झज्जर पुलिस को करीब पांच घंटे लगे। दूसरे युवक के भी हाथ और शरीर के दूसरे हिस्से बुरी तरह कुचले गए थे। पोस्टमॉर्टम के दौरान जब पुलिस ने परिवार को युवक के शरीर के टुकड़े दिखाए तो वे सहम उठे। कुछ टुकड़ों पर लिपटे कपड़ों और सामान से ही उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों युवक बिहार के रहने वाले थे। एक युवक तो 6 दिन पहले ही अपनी बहन की शादी करके लौटा था। यहां जानिए कैसे ट्रेन की चपेट में आए दोनों युवक... रील बनाने के चक्कर में पहले भी हो दो युवकों की मौत जांच अधिकारी राजेश मुदगिल ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर से पता चला था कि दोनों मोबाइल से रील बना रहे थे। उन्होंने कहा कि रील बनाने का ट्रेंड कई युवाओं की जान जा रही है। ये रील का चक्कर समाज के लिए बेहद खतरनाक हो रहा है। इससे पहले भी दिसंबर महीने में दो युवाओं की ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में मौत हो चुकी है। ------------------- ये खबर भी पढ़ें.... रेलवे ट्रैक पर रील्स बना रहे दो युवकों की मौत:झज्जर में कूड़ा बीनने वाले ने रोका था, नहीं माने; एक ट्रेन से बचे-दूसरी से कटे हरियाणा के झज्जर में रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना कूड़ा बीनने वाली महिला ने तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंच कर दी। सूचना मिलने पर GRP मौके पर पहुंची। इसके बाद मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया। (पूरी खबर पढ़ें)



