कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर बस ने युवक को कुचला:कार से बाइक की टक्कर, दोस्त घायल; चंडीगढ़ PGI में तोड़ा दम
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर तेज रफ्तार बस ने 19 साल के युवक की जिंदगी छीन ली। कार के साथ भिड़ंत के बाद बाइक से सड़क पर गिरे युवक के सिर को बस ने कुचल दिया। कल नए साल वाले दिन युवक ने PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अंशुल कुमार निवासी उमरी गांव के रूप में हुई। अंशुल इंद्री रोड पर रबड़ की फैक्ट्री में काम करता था। कुछ महीने पहले ही अंशुल जॉब पर लगा था। अंशुल अपने 2 भाई अंकित (16) और अजय (14) में सबसे बड़ा था। अंशुल अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहा था। पिपली जाते वक्त हादसा उमरी के रहने वाले कर्ण ने बताया कि वह अपने मामा संत राम के पास रहता है। उसके मामा का लड़का अंशुल 27 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे अंशुल अपने साथी प्रदीप निवासी बैरिया जिला चंपारण बिहार के साथ बाइक पर इंद्री से पिपली जा रहा था। कार के अचानक ब्रेक लगने से हादसा अंशुल बाइक चला रहा था, जैसे ही वे उमरी चौक की पुलिया के पास पहुंचे, तो आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस वजह से उनकी बाइक उस कार के पीछे भिड़ गई। कार से भिड़ते ही अंशुल और प्रदीप बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान उमरी चौक की तरफ से तेज रफ्तार में आई प्राइवेट बस (HR-45D 6593) ने अंशुल के सिर को कुचल दिया। नए साल वाले दिन तोड़ा दम प्रदीप ने फौरन अंशुल को सेक्टर-2 के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर हालत को देखते हुए मेट्रो अस्पताल और यहां से PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां कल रात नए साल वाले दिन इलाज के दौरान उसके भाई अंशुल ने दम तोड़ दिया। बस नंबर के आधार पर केस कर्ण के मुताबिक, यह एक्सीडेंट प्राइवेट बस के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। पुलिस ने शिकायत पर थाना सदर थानेसर में बस नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।



