अंबाला की लतिका महंत बोलीं-प्रॉपर्टी डीलर ने मारपीट की:जबरन घर में घुसा, सोना-चांदी और डॉक्यूमेंट चुराए; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

अंबाला से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं लतिका महंत ने कथित भू-माफिया (प्रॉपर्टी डीलर) के खिलाफ चंडीगढ़ में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि घर में घुसकर उनके साथ जबरन मारपीट, चोरी, अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकियां दी गईं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। लतिका महंत ने बताया कि वह इस मामले को लेकर एसपी अंबाला को लिखित शिकायत दे चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। घर से सोना-चांदी दस्तावेज चोरी का आरोप लतिका महंत ने बताया कि 28 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6:15 बजे जब वह अपने गांव काठगढ़ स्थित घर में अपने चेले के साथ मौजूद थीं, तभी 40–50 लोगों ने जबरन उनके घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज की और उन्हें घर से बाहर निकालने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान घर से सोना-चांदी, नकदी, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया। लतिका महंत के अनुसार उन्होंने मकान का 4 लाख रुपए में सौदा व 50 हजार बयाना किया था, जो कि ऑनलाइन गुरमीत के बेटे संदीप के खाते में भेजे गए थे। इसके बावजूद दबंगों द्वारा अवैध रूप से मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने यह भी बताया कि वह एक महंत हैं और उनके गुरु द्वारा उन्हें 10 गांव मांगने-बधाई के अधिकार दिए गए हैं, जिनके वैध कागजात उनके पास मौजूद हैं। लतिका महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर पूरे मामले से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द उनका मकान, चोरी हुआ सामान और दस्तावेज वापस दिलाए जाएं तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है।