हरियाणा की महिलाओं को न्यू ईयर का गिफ्ट:होनहार बच्चों की मांओं को भी मिलेंगे लाडो लक्ष्मी योजना के ₹2100; कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर

नए साल के पहले दिन हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर नया फैसला लिया गया है। मीटिंग के बाद CM नायब सिंह सैनी ने बताया है कि योजना का लाभ अब उन महिलाओं को भी मिलेगा, जिनके बच्चों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए गए हैं। CM सैनी ने बताया कि कैबिनेट में आज 6 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें सभी को मंजूरी दे दी गई। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए ड्राइवरों को भी राहत दी गई है। कैबिनेट ने तय किया है कि सरकार उन्हें नियमित मानकर सभी वित्तीय लाभ देगी। CM ने दिवंगत ASI संदीप लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को भी सरकारी नौकरी मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि संतोष कुमारी को कैंपस स्कूल (MDU) पीजीटी गणित ग्रुप बी के पद पर नौकरी दी जाएगी। उनकी शैक्षणिक योग्यता और सभी नियमों के हिसाब से उन्हें यह नौकरी दी है। सरकार ने यह फैसला मानवीय और नीतिगत फैसला किया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...