हरियाणा के नए DGP का पहला वर्किंग डे:माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे सिंघल; चार्ज लेने पर पिता को कुर्सी पर बैठाया, बेटा भी पहुंचा
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हरियाणा नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल ने चार्ज संभालने के बाद शुक्रवार (2 दिसंबर) को पहले वर्किंग डे की शुरुआत माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर की। इस अवसर पर वे अपने पिता ओम प्रकाश सिंघल, पत्नी सीमा सिंघल व पुत्र आदित्य सिंघल के साथ मंदिर पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद लेकर प्रदेश की सेवा के अपने दायित्व का शुभारंभ किया। इससे पहले 1 जनवरी को नई जिम्मेदारी संभालने के दौरान उन्होंने अपने पिता को अपनी कुर्सी पर बैठाकर सम्मान दिया। इस दौरान उनके बेटे आदित्य सिंघल भी मौजूद रहे। 31 दिसंबर को हुए ऑर्डर हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल के नाम का ऑर्डर 31 दिसंबर 2025 को जारी हुए थे। इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी को पदभार संभाला था। सरकार ने 1991 बैच के सीनियर IPS आलोक मित्तल को DG जेल लगाया है। वहीं, 1993 बैच के सीनियर IPS अरशिंदर सिंह चावला को DG विजिलेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों का नाम पहले हरियाणा पुलिस के DGP पद के लिए दावेदारी में भी चल रहा था। UPSC के पैनल में भी IPS आलोक मित्तल का नाम था। हालांकि, सरकार ने IPS अजय सिंघल का फाइनल किया। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGP ने कही थी ये बात पदभार संभालने के बाद DGP सिंघल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के लिए अपने विजन की बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले BNS की धाराओं में कुछ भी हो, लेकिन वे मेरी नजर में आतंकवादी हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाना विपक्ष की अपनी मजबूरी है। लेकिन, यहां कानून व्यवस्था पूरी दुरुस्त है और सरकार का हमें पूरा स्पोर्ट है। इसी बीच उन्होंने कहा कि पब्लिक के साथ-साथ पुलिस वेलफेयर के लिए भी काम होगा। उन्होंने एक उदाहरण के साथ कहा कि मेरी बेटी की शादी के लिए ₹5 लाख में बैंक्वेट हॉल बुक कराया था। लेकिन, हर पुलिस मुलाजिम इतने रुपए कहां से लाएगा। इसलिए हर पुलिस लाइन में ऐसे बैंक्वेट हॉल बनाएंगे। यहां पढ़िए, सूबे के नए पुलिस मुखिया के बारे में... नए DGP रेवाड़ी के, दिल्ली IIT से पास आउट हरियाणा के DGP बने अजय सिंघल का रेवाड़ी जिले से नाता है। उनके पूर्वज राजस्थान से हैं। करीब 300 साल पहले पूर्वज रेवाड़ी आकर बस गए थे। उनका गुजरात से भी नाता है। जहां उनके चाचा की फैक्ट्री है। सिंघल के पिता ओपी सिंघल मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में ऑफिसर रहे। सिंघल खुद दिल्ली IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं। रेवाड़ी में अब परिवार से कोई नहीं रहता अजय सिंघल के एक चाचा 1980 में गुजरात शिफ्ट हो गए थे, जबकि दूसरे गुरुग्राम में रहते हैं। वर्तमान में परिवार का कोई सदस्य रेवाड़ी नहीं रहता। हालांकि, रेवाड़ी में लोग इनको हरसोरिया फैमिली के नाम से जानते हैं। डीजीपी बनने की घोषणा के बाद सिंघल ने कहा- हां मैं रेवाड़ी से हूं। अपने प्रदेश में डीजीपी बनने की कोशिश तो होती ही है। सुर्खियों से दूर रहे, पत्नी होम मेकर अजय सिंघल सुर्खियों से दूर ही रहे हैं। उनकी पत्नी शीना होम मेकर हैं। उनके दो बेटियां व एक बेटा है। सिंघल ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विजिलेंस, रेलवे पुलिस, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, साइबर अपराध और आंतरिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया है। सिंघल को वर्ष 2008 में पुलिस पदक और वर्ष 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। केंद्र में वित्त मंत्रालय के अधीन डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) में रह चुके हैं।



