दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे का VIDEO:नूंह में कई पलटे खाकर ग्रीन बेल्ट में घुसी, कई फुट उड़ी धूल; 4 महिलाओं सहित 5 लोग सवार थे

हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। इसके बाद कार कई पलटे खाती हुए एक्सप्रेसवे के किनारे ग्रीन बेल्ट में जाकर रुकी गई। ग्रीन बेल्ट तक पहुंचने में कार की रफ्तार की वजह से कई फुट ऊंचाई तक धूल का गुबार उठ गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार पलटे खाती और धूल का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। आसपास के लोग तुरंत कार की ओर दौड़ते भी दिखाई दे रहे है, जिन्होंने कार सवारों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में चार महिलाओं सहित पांच लोग सवार थे, जिनमें पिछली सीट पर बैठी सवारी फंस गई थी। कार ड्राइव कर रहा युवक बेहोश हो गया था। हालांकि, सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा... दिल्ली से आ रहा था परिवार, महू चोपड़ा के पास हादसा : फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महू चोपड़ा के पास यह हादसा रविवार की देर शाम हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार सवार फैमिली जयपुर की ओर जा रही थी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं, एक बच्ची और 1 पुरुष शामिल थे। कई पलटियां खाकर ग्रीन बेल्ट में घुसी कार : जब यह कार महू चोपड़ा के पास पहुंची, तो अचानक बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार 50 मीटर तक पलटे खाती हुए ग्रीन बेल्ट में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा देख तुरंत ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार को किसी तरह सीधा किया। कार में फंस गया था परिवार, लोगों ने निकाला : हादसे में कार में सवार परिवार के लोग अंदर ही फंस गए थे। एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। इसके बाद भी लोग रोड क्रॉस कर कार में फंसे लोगों के पास पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए बड़ी मुश्किल से कार के दरवाजे खोले और एक-एक कर सभी को कार से बाहर निकाला। महिलाओं में चीख पुकार मची, एकदूसरे को संभाला: कार में आगे की सीट पर एक महिला बैठी थी, जबकि पिछली सीट पर तीनों महिलाएं ही थीं। बताया जा रहा है कि कार में मां, बेटा, बहू और उनकी दो बेटियां सवार थी। जब लोग उनके पास पहुंचे, तो कार में चीख पुकार मच रही थी। घायलों की रोने की आवाज वीडियो में साफ सुनाई दे रही थी। लोगों ने उन्हें पानी पिलाया। घबराहट में कार का ड्राइवर बेहोश हुआ : महिलाओं को चिल्लाते और हादसे को देख घबराहट में कार ड्राइवर घबरा कर बेहोश हो गया था। लोगों ने उसे किसी तरह संभाला। पानी आदि पिलाने के बाद उसकी हालत थोड़ी सुधरी। इसके बाद परिवार के लोग दूसरे वाहन से वहां से रवाना हो गए। टायर फटना बताया जा रहा कारण प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह कई पलटियां खाते हुए रोड के बीच बने ग्रीन बेल्ट के जाकर रुकी। जब गाड़ी रुकी, तो मौके पर बुरी तरह से धूल उड़ने लगी। धूल इतनी ज्यादा थी कि थोड़ी देर के लिए कार दिखनी बंद हो गई। हादसे का कारण कार का टायर फटना बताया जा रहा है। उधर, फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि उनके पास किसी हादसे की कोई सूचना नहीं आई है।