चंडीगढ़ शताब्दी हादसा : 7 कर्मचारी DRM ऑफिस तलब:GRP ने भी मांगा ड्यूटी स्टाफ रोस्टर, इंक्वायरी में शामिल करने के लिए भेजेंगे नोटिस
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
चंडीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से जुड़े हादसे में अंबाला रेल मंडल ने जांच शुरू कर दी है। जांच में शामिल हाेने के लिए आज 7 कर्मचारी-अधिकारी तलब किए गए हैं। हादसे की गूंज रेल मंत्रालय तक होने के कारण रेल मंडल अंबाला पूरी गंभीरता दिखा रहा है। चंडीगढ़ के एडवाेकेट सुरेंद्र भारद्वाज ने जीआरपी चंडीगढ़ थाना को भेजी शिकायत में दावा किया कि लोको पायलट ने डिपार्चर टाइम (चलने का समय) से पहले ट्रेन चला दी। जिससे ट्रेन में चढ़ रही कई सवारियां नीचे गिर गई। एक यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला। वहीं, एक दूसरा व्यक्ति भी नीचे गिर गया गया, जिसे बचाने के लिए उसकी बेटी ट्रेन से कूद गई। उनके पैर में चोट आई है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस घटना में ट्रेन में मौजूद TTE को भी चोटें आई हैं। उनका टैबलेट तक टूट गया। जिसके बाद GRP ने रेल संचालन स्टॉफ के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच चल रही है। ये अधिकारी पूछताछ के लिए तलब अंबाला मंडल द्वारा गठित आपरेटिंग, मैकेनिकल और आरपीएफ अधिकारियों की टीम ने निम्नलिखित विभाग के जिम्मेदारों को तलब किया है। इनमें ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, डिप्टी एसएस, केबिन मास्टर (पावर केबिन), सब-इंस्पेक्टर (आरपीएफ), कमर्शियल एवं टिकट चेकिंग स्टाफ, सिग्नल एवं टेलीकाम स्टाफ शामिल हैं। यात्रियों के वीडियो बयान भी जांच कमेटी के पास आ चुके हैं। GRP ने मांगा ड्यूटी रोस्टर रेलवे के साथ-साथ जीआरपी भी अपनी जांच कर रही है। चंडीगढ़ जीआरपी थाना इंचार्ज उर्मिला के अनुसार रेल संचालन से जुड़े स्टाॅफ का ड्यूटी रोस्टर स्टेशनी अधीक्षक से मांगा जा रहा है। जिसका पत्र आज जीआरपी चंडीगढ़ थाना के द्वारा लिखा जाएगा। वहीं लोको पॉयलेट और टीटीई की डिटेल के लिए कालका स्टेशन मास्टर से जानकारी मांगी जा रही है। सभी को नोटिस भेजकर जांच में शामिल किया जाएगा। 2 दिन में आएगी जांच रिपोर्ट : डीसीएम अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने कहा कि हमने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। सहायक अधिकारियों की यह टीम दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर यदि कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला...



