पदभार संभालते ही डीजीपी अजय सिंघल का एक्शन मोड:700 से अधिक अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर स्पष्ट रोडमैप तय
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हरियाणा के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने पदभार ग्रहण करते ही राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में निर्णायक पहल करते हुए प्रदेशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी पहली समीक्षा बैठक आयोजित की। लगभग तीन घंटे चली इस व्यापक व गहन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में पुलिस आयुक्तों, रेंज आईजी, जिलों के पुलिस अधीक्षकों, एसटीएफ अधिकारियों सहित करीब 700 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। बैठक के दौरान डीजीपी अजय सिंघल ने सभी जिलों की जमीनी स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों से उनके-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों की जानकारी ली तथा उनसे इन चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस, व्यावहारिक और समयबद्ध “प्लान ऑफ एक्शन” तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक जिला अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, नारकोटिक्स, साइबर अपराध, फिरौती से जुड़े मामलों, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य संवेदनशील मुद्दों पर अपनी कार्ययोजना दो दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में भेजेगा, जिसके लिए सभी को फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है। हर जिले की समस्या अलग है: डीजीपी डीजीपी अजय सिंघल ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि हरियाणा पुलिस पूरी निष्ठा से नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए कार्य कर रही है, लेकिन बदलती चुनौतियों के अनुरूप पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व व्यावसायिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं अलग-अलग प्रकृति की होती हैं और हमें उनकी जड़ों तक जाकर समाधान करना होगा, ताकि किसी भी समस्या को गंभीर रूप लेने से पहले ही समाप्त किया जा सके। भ्रष्टाचार पर सख्त रुख, ईमानदार पुलिसिंग पर जोर बैठक के दौरान डीजीपी अजय सिंघल ने कहा कि हरियाणा पुलिस उनका परिवार है और इससे जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी उनके लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों व कर्मचारियों के कारण पूरे विभाग की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। मुख्यमंत्री की अपेक्षाएं और ‘फ्री हैंड’ का भरोसा डीजीपी ने बैठक में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अपेक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा पुलिस से उच्चस्तरीय कार्य संस्कृति और परिणामोन्मुखी पुलिसिंग की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपराध और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस को पूर्ण सहयोग और फ्री हैंड दिया है, जिससे अधिकारी निर्भीक होकर कानून के अनुसार कार्य करें।



