हरियाणा के 4 चेयरमैन पद रिजर्वेशन पर 22 को फैसला:रेवाड़ी नप व धारूहेड़ा, सांपला व उकलाना में चुनाव प्रस्तावित; 3 मेयर पर फिर टला फैसला

हरियाणा में तीन नगर पालिकों में चेयरमैन पद जनरल कैटेगरी के लिए बरकरार रहेगा या रिजर्व हो जाएगा? इस बारे में जानने को लेकर राजनीतिक गलियारे में बीते कई दिनों से हर कोई बेचैन हैं। रेवाड़ी नगर परिषद व सांपला, धारूहेड़ा व उकलाना में चेयरमैन व पार्षदों का कार्यकाल जनवरी 2026 में खत्म होने जा रहा है। इन चारों शहरों में से किसी एक शहर का चेयरमैन पद एससी के लिए रिजर्व होना है। इसके लिए अब तीसरी बार ड्रा रखा गया है। शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग के अधीक्षक निर्वाचन ने इसको लेकर लेटर जारी कर जानकारी दी है। इससे पहले 1 दिसंबर को ड्रॉ रखा गया था। हालांकि ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के कारण ऐन मौके पर ड्रॉ को पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद तय किया गया हुआ कि 15 दिसंबर को ड्रा निकाला जाएगा। लेकिन दोनों ही बार ड्रा रद्द हो गया। अब इसके लिए 22 जनवरी दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित हुआ है। इस वजह से टल गया था ड्रा दरअसल, हरियाणा गवर्नमेंट की तरफ से सोमवार को 20 आईएएस और आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में 2009 बैच के आईएएस पंकज कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया था, जो कि अर्बन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट, हरियाणा में डायरेक्टर थे। उनकी जगह 2006 बैच के आईएएस अशोक मीणा को यूएलबी डिपार्टमेंट का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। तीनों शहरों में से किसी एक शहर का मेयर पद रिजर्व करने का ड्रॉ डायरेक्टर यूएलबी की देखरेख में होना था। इस वजह से आज होने वाले ड्रॉ को भी पोस्टपोन कर दिया गया था, इस बार भी ड्रा कैंसिल होने की यही वजह बताई जा रही है। आगे की डेट जल्द घोषित की जाएगी। तीन मेयर का फैसला इस बार भी नहीं हरियाणा के पंचकूला, अंबाला व सोनीपत में एक मेयर का पद बैकवर्ड क्लास के लिए रिजर्व होना है। जिसका ड्रा 2 बार कैंसिल हो चुका है। लेकिन इस बार ड्रा में मेयर पद को शामिल नहीं किया गया है। जिससे लग रहा है कि प्रदेश सरकार अभी तीनों जगहों पर चुनाव काे लेकर तैयारी नहीं कर पाई है।