हरियाणा के नए डीजीपी अजय सिंघल ने संभाला चार्ज:पुलिस हेडक्वार्टर में जवानों ने सलामी दी, कल मिली थी जिम्मेदारी

हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल पंचकूला में पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। यहां वे प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी बुके देकर उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं जवानों ने उन्हें सलामी भी दी। नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2025 को उन्हें DGP बनाया गया था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की पैनल कमेटी ने DGP पद के दावेदार 3 अधिकारियों के पैनल को अंतिम रूप दिया था, जिनमें से 1992 बैच के IPS अजय का नाम फाइनल किया गया।