पंचकूला में हथियार तस्करी में सप्लायर गिरफ्तार:एक अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस मुहैया करवाए, उत्तरप्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला

हरियाणा के पंचकूला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ ने एक हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पहले एक शातिर बदमाश को अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया, जबकि जांच के दौरान उसके मुख्य हथियार सप्लायर को भी उत्तर प्रदेश से दबोच लिया गया। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ पिंजौर–मढ़ावाला हाईवे पर गांव जट्टामाजरी के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर इंचार्ज मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को काबू में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सतीश कुमार उर्फ टीटी (34 वर्ष), निवासी गांव माजरा महताब, जिला पंचकूला के रूप में हुई। अवैध हथियार मिला तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल (मेड इन जापान) और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस पेश नहीं कर सका, जिस पर थाना पिंजौर में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1B)A के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआई गुरमेज सिंह द्वारा की जा रही है। यूपी का सप्लायर गिरफ्तार जांच के दौरान आरोपी सतीश से गहन पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि वह यह अवैध हथियार उत्तर प्रदेश से एक सप्लायर से खरीदकर लाया था। इसके आधार पर पुलिस ने मुख्य हथियार सप्लायर आयुष चौधरी उर्फ सोनु वासी जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) को 7 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर अवैध पिस्टल की खरीद-फरोख्त से संबंधित अहम जानकारियां प्राप्त हुईं।