पंचकूला DC का आदेश, एक सप्ताह में ठीक करें लाइट:समाधान शिविर में सड़क को लेकर PWDअधिकारियों को निर्देश, तुरंत करवाएं मरम्मत

हरियाणा के पंचकूला में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइटस सही अवस्था में हों। उन्होंने पीएमडीए, एचएसवीपी और एमसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब स्ट्रीट लाइटस को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। डीसी सतपाल शर्मा ने शिविर में गांव हंगौली निवासी प्रदीप कुमार द्वारा गांव में सड़क की खराब स्थिति के संबध में की गई शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी को सड़क मुरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आने जाने में किसी समस्या का सामना न करना पडे। उन्होने कहा कि शहर के साथ साथ गांव में भी लोगों को सुगम आवाजाही सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। बिना विलंब समाधान करें अधिकारी बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। ​​​​​​​इस अवसर पर नगराधीश जागृति, डीडीपीओ विशाल पराशर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, पीएमडीए, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर निगम और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।