पंचकूला में सरकारी जमीन से हटवाए कब्जे:चंडीगढ़–कालका हाईवे पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 150 पुलिसकर्मी रहे तैनात

हरियाणा के पंचकूला जिले में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने अभियान चलाया। रामपुर सियूड़ी, चंडीगढ़–कालका हाईवे तथा पिंजौर–कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में की गई। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य एचएसवीपी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना तथा आमजन की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाना रहा। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। मौके पर पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह की अगुवाई में कुल 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिनमें 120 पुरुष एवं 30 महिला पुलिसकर्मी शामिल थे जो कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बनाकर तैनात रहा। उन्होंने बताया कि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी गई। इस अवसर पर पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज ने कहा, “सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कानून का उल्लंघन है। पंचकूला पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई कानून के अनुसार, शांतिपूर्ण तरीके से और आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर की गई हैं। इस दौरान हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि शहर में व्यवस्था, सुरक्षा और सुचारु विकास सुनिश्चित करना है।”