घरेलू हिंसा पर पंचकूला पुलिस का सख्त एक्शन:महिला व बेटी से मारपीट करने वाला दामाद गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग सरिया बरामद

हरियाणा के पंचकूला पुलिस ने महिला व उसकी बेटी के साथ गंभीर मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी अपनी पत्नी के साथ दहेज प्रताड़ना की घटना कर चुका था। पंचकूला निवासी एक महिला ने 3 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका दामाद उसकी बेटी के साथ सरिया से बेरहमी से मारपीट कर रहा था। जब शिकायतकर्ता महिला ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी सरिया से मारपीट की और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों का सामान्य नागरिक अस्पताल में उपचार कराया गया। इस संबंध में थाना सैक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 117(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पहले भी भगौड़ा घोषित हो चुका पंचकूला सेक्टर-2 चौकी इन्चार्ज अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 व 498-ए के तहत भी मामला दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस कारण न्यायालय द्वारा उसे भगौड़ा घोषित किया जा चुका था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग सरिया भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। घर के मामले घर तक नहीं रहेंगे: DCP डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कहा कि “घर के मामले अब घर तक ही नहीं रह जाएंगे। घरेलू हिंसा या महिलाओं के साथ होने वाला कोई भी अपराध अब निजी या पारिवारिक मामला मानकर नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस पूरी गंभीरता से कानूनी कार्रवाई करेगी और आरोपी चाहे कोई भी हो, कानून के दायरे से बाहर नहीं रहेगा।