पंचकूला में हेरोइन के साथ पकड़ा पंजाब का युवक:आई-20 कार में सवार होकर बेचने आया, 286 ग्राम हेरोइन बरामद, रिमांड पर होगी पूछताछ
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हरियाणा के पंचकूला में क्राइम ब्रांच की टीम ने हेरोइन के साथ पंजाब के युवक को पकड़ा है। जो कार में नशा बेचने के लिए पंचकूला आया था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जानकारी जुटाई जा सके। पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम अमरटैक्स चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पंजाब का एक युवक नशीले पदार्थ बेचने के लिए पंचकूला आ रहा है। क्राइम ब्रांच एसआई विजय के नेतृत्व में टीम एक्टिव हुई और पंचकूला सेक्टर-15 सब्जी मंडी पहुंची। जहां पर आई-20 कार में एक युवक बैठा हुआ था। टीम ने युवक से पूछताछ की तो उसनके खुद को जीरकपुर की हाईलैंड सोसाइटी निवासी विजय कुमार उर्फ बुग्गी बताया। आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तराखंड के रूड़की की भगवानपुरा कालोनी का रहने वाला है। आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेने के लिए राजपत्रित अधिकारी AETO अजय कुमार को मौके पर बुलाया गया। जब वे मौके पर पहुंची तो तलाशी शुरू की गई। जेब से मिली 296 ग्राम हेरोइन तलाशी में टीम को आरोपी की जेब से रबड़ लगी पॉलीथीन मिला। जिसके खोलकर देखा तो उसमें नशीला पदार्थ हेरोइन थी। वजन करने पर 296 ग्राम 92 मिलीग्राम निकला। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं आरेापी के खिलाफ सेक्टर-14 पुलिस थाना में धारा 21-C,61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।



