पंचकूला सिंधी स्वीटस कैशियर ने किया 22 लाख का गबन:फर्जी बिल बनाकर किया स्कैम, फर्म ने ऑडिट करवाया तो हुआ खुलासा

पंचकूला में सिंधी स्वीटस के कैशियर ने फर्म के साथ 22 लाख रुपए का गबन कर दिया। सिंधी स्वीटस के मैनेजर गुलशन कुमार की शिकायत पर पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला सिंधी स्वीटस के मैनेजर गुलशन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी में पिंटू यादव बतौर कैशियर जॉब करता था। उनकी फर्म ने दीवाली फेस्टिवल के बाद ऑडिट करवाया। जिसमें सामने आया कि बिलों के साथ छेड़छाड़ करके गबन हुआ है। जब कैशियर से बात की गई तो उसने स्वीकार किया कि 4 लाख रुपए की हेराफेरी उसने की है। 4 लाख रुपए का गबन कबूला कैशियर पिंटू यादव ने लिखित में दिया कि 4 लाख रुपए की गड़बड़ उसने की है, जो लौटा देगी। आरोपी ने 4 से 5 नवंबर के बीच 4 लाख रुपए की राशि फर्म के खाते में जमा करवा दी और आउटलेट पर आना बंद कर दिया। आरोपी से फाेन पर संपर्क किया तो बंद मिला, जब उसके घर पर जाकर देखा तो ताला बंद था। ऑडिट में मिला 22 लाख का फ्रॉड सिंधी स्वीटस फर्म ने साल 2024 से साल 2025 फाइनेंसियल ईयर का ऑडिट करवाया। जिसमें सामने आया कि आरोपी ने 22 लाख 88 हजार 612 रुपए का गबन किया है। आरोपी पिंटू यादव ने मालिक अनुपम बजाज की सॉफ्टवेयर आईडी से बिल टेंपरिंग करके फ्रॉड को अंजाम दिया है। पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 316(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर किया है।