पंचकूला मंदिर में चोरी करने वाला गिरफ्तार:चोरी किए चांदी-पीतल के बर्तन, आरोपी से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने हिमशिखा कॉलोनी स्थित संतोषी माता मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। पंचकूला एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि पिंजौर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 5 जनवरी को हिमशिखा कॉलोनी स्थित संतोषी माता मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत के आधार पर थाना पिंजौर में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा मंदिर से चांदी व पीतल के छोटे बर्तन सहित अन्य सामान चोरी किया गया था। आरोपी ने कबूला अपराध डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि इस मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 टीम इन्चार्ज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 7 जनवरी को जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी नाजिर मोहम्मद उर्फ बल्ली, निवासी गांव चिकन, उम्र 28 वर्ष, जिला पंचकूला को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बकाया है, जिसकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।