पंचकूला में नए साल के जश्न में जमकर थिरके युवा:ड्रिंक एंड ड्राइव जांच को हर चौक पर मिली पुलिस, जाम से जूझता रहा शिमला-पंचकूला हाईवे

हरियाणा के पंचकूला में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। एक तरफ सड़कों पर पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे, तो दूसरी तरफ होटल, मॉल, क्लब और सोसायिटों के ग्राउंड में कपल खूब थिरके। जिसमें कपल ने एक साथ भी डांस किया। कई अलग अलग स्थानों पर यूथ की पार्टी चली और वह अपने दोस्तों के साथ रहे। नए साल के सेलिब्रेशन में कोई कमी न रहे, इसके लिए शाम से ही तैयारियां चल रहीं थीं। जैसे ही रात के 12 बजकर एक मिनट हुआ और 2026 में प्रवेश किया तो आसमान में खूब आतिशबाजी हुई। चारों तरफ से आसमान रंगीन लगने लगा। पुलिस अधिकारी पैदल गश्त पर रहे नववर्ष के मौके पर शहर मे पुलिस अधिकारी अलर्ट हैं। सेक्टर-5, 6 व क्लब एरिया में में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया। अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं। डीसीपी क्राइम व ट्रैफिक मनप्रीत सूदन खुद पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल गश्त कर हालात का जायजा लेते दिखे। शिमला हाईवे पर दिखा जाम पंचकूला-शिमला हाईवे पर रात के समय जाम के हालात नजर आए। रात 12 बजे भी जाम के हालात बने हुए थे। चंडीमंदिर टोल प्लाजा एरिया में पुलिस के द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके भी पुलिस के द्वारा लगाए गए थे। रैंडम तरीके से वाहनों की जांच भी पुलिस के द्वारा की जा रही थी।