शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट पर हत्या प्रयास की FIR:बिना घोषणा समय से पूर्व चला दी ट्रेन; चंडीगढ़ स्टेशन पर यात्री गिरे

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12006) में हुए हादसे पर संज्ञान लेते हुए लोको पायलट पर GRP ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। ट्रेन के लोको पायलट पर आरोप है कि उसने बिना अनुमति और घोषणा के निर्धारित समय से पहले ही ट्रेन चला दी। इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री ट्रेन में चढ़ते समय गिर पड़े और घायल हो गए। रेलवे हादसे को लेकर जांच कर रहा है। ऐसे हुआ था हादसा घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब कई यात्री अभी ट्रेन में चढ़ ही रहे थे कि लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। अचानक ट्रेन रुकने और फिर चलने से यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया। कई लोग प्लेटफॉर्म पर गिर गए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि लगभग 20 से 40 यात्री इस घटना में घायल हुए। यात्रियों ने रेल मंत्रालय से की शिकायत घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया और एक्स प्लेटफॉर्म पर रेल मंत्रालय को शिकायत भेजी। शिकायत के आधार पर रेलवे ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को बार-बार खतरनाक तरीके से रोका और चलाया गया, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। ट्रेन में सवार यात्री ये बोले... लोको पायलट पर मामला दर्ज, जांच शुरू चंडीगढ़ जीआरपी एसएचओ उर्मिला ने बताया कि यात्री सुरेंद्र भारद्वाज की शिकायत पर लोको पायलट के खिलाफ धारा 109, 125, 198, 199, 281, 3(5) बीएनएस 154 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही ट्रेन में सवार यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी।