रोहतक के फार्म हाउस में 3 विदेशी नागरिकों की मौत:न्यू ईयर पर देर रात तक शराब पार्टी की, दोपहर बाद शव मिले; 1 का बर्थडे था

हरियाणा के रोहतक में 3 विदेशी नागरिकों की दम घुटने से मौत हो गई। तीनों ने बुधवार की देर रात तक न्यू ईयर पर शराब पार्टी की थी। इसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गए। गुरुवार की दोपहर बाद तक तीनों नहीं उठे तो फार्म हाउस में रहने वाले अन्य लोगों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद लोगों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। तीनों युवक कमरे में बेसुध पड़े थे। तुरंत ही तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शवों को पीजीआई भिजवाया। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक नेपाल के रहने वाले थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों ने रात में सोने से पहले कोयले की अंगीठी जलाई थी। संभवत: इसी से तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। यहां पढ़िए, क्या है पूरा मामला... पुलिस मामले में कर रही जांच DSP गुलाब सिंह ने बताया कि उन्हें तीन लोगों के मरने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं मौके पर FSL एक्सपर्ट टीम भी पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया, जिनका कल यानी शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। ---------------- ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में दम घुटने से 5 की मौत:कुरुक्षेत्र के होटल में अंगीठी जलाकर सोए थे; मरने वालों में सगे भाई और जीजा-साला हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दम घुटने से ठेकेदार समेत 5 मजदूरों की मौत हो गई। पांचों सोमवार को जिला जेल के पास होटल स्टर्लिंग के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे। मंगलवार को जब काफी देर तक नहीं उठे तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस बुलाई। (पूरी खबर पढ़ें)