छेड़छाड़ करने वाले युवक का भीड़ ने मुंडन किया,VIDEO:चरखी दादरी बस स्टैंड पर छात्राओं पर कमेंट पास कर रहा था, लोगों ने पकड़कर बैठाया
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक को बस स्टैंड पर छात्राओं से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। कमेंट करने पर वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। मौके पर सजा देते हुए उसका मुंडन तक कर दिया। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस स्टैंड पर काउंटर के सामने लोग युवक का मुंडन करते हुए दिख रहे हैं। पास में कुछ पुलिस कर्मचारी भी खड़े हैं। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया। वह कौन है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने भी उसे आइंदा ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। 29 दिसंबर को हुई घटना यह घटना 29 दिसंबर को दोपहर साढ़े 3 बजे की है। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि पास के ही एक गांव का युवक अक्सर यहां घूमता था। वह अक्सर छात्राओं को छेड़ता और उन पर अभद्र टिप्पणियां करता था। छात्राएं उस युवक से काफी परेशान थीं। कई बार चेतावनी देने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। लोगों ने मौके पर सजा दी सोमवार को युवक फिर छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे युवक को पकड़ लिया। इसके बाद सभी लोगों के सामने उसका सिर मुंडवा दिया ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत न करे। इसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। बस में बैठे व्यक्ति ने वीडियो बनाया इसका वीडियो अब सामने आया है, जिसमें बस में बैठा व्यक्ति वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बता रहा है कि ये देखो सरेआम बस स्टैंड पर बदमाश को पुलिसवाले गंजा कर रहे हैं। देखो पूरी भीड़ हो रखी है। बदमाश बन रहा था। लोगों ने पकड़कर बैठा दिया। साथ ही हरियाणवी में कहा- "देखो, कोरी टांट कर बिठा दिया।" चौकी प्रभारी बोले- चेतावनी देकर छोड़ा बस स्टैंड चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है। उनके अनुसार, जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक भीड़ युवक का मुंडन कर चुकी थी। इस संबंध में कोई लिखित शिकायत न मिलने के कारण युवक को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।



