उत्तर दिनाजपुर, 05 जनवरी (हि. स)। चोपड़ा थाना क्षेत्र के हप्तियागछ ग्राम पंचायत इलाके के निवासी एक युवक को रविवार रात पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रफीक आलम बताया गया है।
चोपड़ा थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय एक पुल के पास से युवक को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और दो राउंड कारतूस बरामद किए गए है।
पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उसे सोमवार को इस्लामपुर अनुमंडल अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



