संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा : जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र गली नंबर 8 में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर तीन सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। अफीम का दूध उसके पहनी जैकेट की ऊपरी जेब में मिला। वह पुलिस को देखकर भागने लगा था। प्रथम दृष्टया पुलिस ने बताया कि वह बालोतरा से यहां अफीम का दूध बेचने के लिए आया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का एक और प्रकरण सामने आया है।
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी गली नंबर 8 में आए एक युवक के पास में मादक पदार्थ हो सकता है। इस पर वे मयजाब्ते के गली नंबर 8 में पहुंचे। तब संदिज्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर बाद में उसे पकड़ लिया गया। उसके पास में तलाशी लिए जाने पर जैकेट की ऊपरी जेब में 300 ग्राम अफीम का दूध मिला। पूछताछ में उसने खुद का नाम पता बालोतरा जिले के कल्याणपुर स्थित गोदारों की ढाणियां डोलीकलां निवासी भैराराम होना बताया। थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक और प्रकरण उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का सामने आया है। अग्रिम जांच शास्त्रीनगर पुलिस की तरफ से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



