दिनदहाड़े युवक की हत्या, स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने चौराहे पर तलवार से किया हमला
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
राजसमंद, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। खमनोर थाना क्षेत्र के गांवगुड़ा गांव स्थित चमत्कार चौराहे पर हुई इस वारदात में हिम्मत सिंह दसाणा की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने चौराहे पर बैठे हिम्मत सिंह पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने बीच चौराहे पर ही तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के दौरान हिम्मत सिंह को बचाने आए उसके दोस्त लक्ष्मण सिंह और मोहन सिंह पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। हालांकि दोनों को हल्की चोटें आई हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हिम्मत सिंह को इलाज के लिए नाथद्वारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक हिम्मत सिंह दसाणा मुंबई में मजदूरी का काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
इस मामले में नाथू सिंह, हमेर सिंह, कालू सिंह, किशन सिंह, हिम्मत सिंह और प्रकाश सिंह के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही खमनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही राजसमंद एएसपी महेंद्र पारीक भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
एएसपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



