पुराने विवाद में चाकू से हमला, युवक घायल

सिलीगुड़ी,16 जनवरी (हि.स)। भक्ति नगर थाना अंतर्गत घुघुमारी इलाके में गुरुवार देर रात सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना सामने आई। पुराने विवाद को लेकर तपन नामक युवक ने एमडी ताइजुल के गले पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ताइजुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके गले में सात टांके लगे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह तपन और एमडी ताइजुल के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। गुरुवार रात घुगुमारी मैदान में एक कार्यक्रम हो रहा था। एमडी ताइजुल अपने कुछ दोस्तों के साथ कार्यक्रम देखने के लिए मैदान में मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार्यक्रम के दौरान तपन अचानक वहां आया और एमडी ताइजुल की गर्दन पर चाकू से वार कर फरार हो गया। इस अचानक हुए हमले में ताइजुल मौके पर ही खून से लथपथ हो गया। घायल युवक के दोस्त उसे सिलीगुड़ी अस्पताल ले गए। जहां उनके गले में सात टांके लगे।

घटना के बाद पीड़ित के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार