किराना दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का कारोबार
अलीपुरद्वार, 12 जनवरी (हि. स.)। किराना दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर हुए विवाद में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना रविवार रात अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक के पूर्व कठलबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम काठलबाड़ी गांव में घटी है। मृतक की पहचान संजय तालुकदार (30) के रूप में हुई है। मृतक के पिता सुभाष तालुकदार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पश्चिम कठलबाड़ी गांव के श्मशान मंदिर मोड़ पर बिमान बर्मन की एक किराना दुकान है। आरोप है कि इस दुकान में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। रविवार रात संजय तालुकदार वहां पहुंचा, जिसके बाद दुकान मालिक और उसके परिवार के सदस्यों के साथ विवाद शुरू हो गया।
कुछ लोगों का कहना है कि विवाद शराब के पैसे को लेकर हुआ, जबकि अन्य का दावा है कि संजय ने अवैध शराब के कारोबार का विरोध किया था। विवाद के दौरान संजय ने धारदार हथियार निकाल लिया, जिसके बाद बिमान बर्मन, उसके भाई बिप्लब बर्मन और पिता परेश बर्मन ने उसी हथियार से संजय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अपने बेटे को बचाने आए सुभाष तालुकदार पर भी आरोपितों ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर सोनापुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पांचकोलगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने संजय तालुकदार को मृत घोषित कर दिया। सुभाष तालुकदार की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के बाद से तीनों आरोपित बिमान बर्मन, उसका भाई और पिता फरार हैं। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक के परिवार ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है, हालांकि इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि संजय की छवि बहुत अच्छी नहीं थी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



